Advertisement

स्टार्टअप इंडिया पर दिसंबर में महत्वपूर्ण घोषणा करेंगे मोदी : सिन्हा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए दिसंबर में कई अति महत्वपूर्ण घोषणाएं करेंगे। वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी।
स्टार्टअप इंडिया पर दिसंबर में महत्वपूर्ण घोषणा करेंगे मोदी : सिन्हा

प्रधानमंत्री ने अगस्त में स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में देश में रोजगार सृजन और उद्यमशीलता को प्रोत्साहन और स्टार्टअप के लिए बैंक वित्तपोषण सुविधा के लिये एक नये अभियान स्टार्टअप इंडिया - स्टैण्ड अप इंडिया की घोषणा की थी। सिन्हा ने कहा,  ‘दिसंबर मध्य तक प्रधानमंत्री स्टार्टअप इंडिया को लेकर अनेक अति महत्वपूर्ण घोषणाएं करने वाले हैं। इसमें जो काम हम कर रहे हैं और हम देश के उद्यम संबंधी परिवेश को कैसे बेहतर बनायेंगे इसके बारे में कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं होंगी।

वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि ये घोषणाएं काफी उत्साहवर्धक होंगी। उन्होंने कहा कि सरकार देश में स्टार्टअप और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। सिन्हा ने कहा, पिछली सरकारों ने 10 साल जो किया, मेरा मानना है कि हम पिछले 15 महीनों में ही उससे ज्यादा कर चुके हैं। सिन्हा यहां सी.के. प्रहलाद स्मारक भाषण दे रहे थे। प्रहलाद एक जाने माने प्रबंधन गुरु थे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जो घोषणाएं करने जा रहे हैं उनमें यह सुनिश्चित किया जाएगा कि स्टार्टअप और उद्यमिता के मामले में भारत एक देश के तौर पर पूरी दुनिया में सबसे बेहतर होगा। जयंत सिन्हा ने कहा कि सरकार इस मामले में काफी मेहनत कर रही है कि उद्यमियों  और स्टार्टअप के लिए कारोबार करना काफी सरल हो और साथ ही वित्तपोषण की सुविधा भी उपलब्ध हो। एक और क्षेत्र जहां सरकार काफी ध्यान दे रही है वह है नवोन्मेषी प्रयोगशालों के पूरे नेटवर्क के जरिये विश्वविद्यालयों और अनुसंधान केन्द्रों में नवोन्मेष को बढ़ावा देना। इस साल के बजट में स्टार्टअप को प्रोत्साहन देने के लिये कई महत्वपूर्ण कदमों की घोषणा की गई। इसमें भारत आकांक्षा कोष और अटल नवोन्मेष मिशन की स्थापना करने की भी घोषणा की गई थी। सिन्हा ने कहा, हमने भारत में उद्योग-व्यवसाय करने को सरल बनाने और सुनियोजित करने के लिये काफी प्रयास किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad