वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद बताया कि सोने पर तीन फीसदी जीएसटी लगेगा.। विशेषज्ञों का मानना है कि टैक्स की इस दर से सोने की कीमतों पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। अभी सोने पर करीब दो फीसदी टैक्स , एक फीसदी एक्साइज ड्यूटी और एक फीसदी वैट लगता है, हालांकि कुछ राज्यों में वैट की दर थोड़ी अधिक है। जीएसटी के तहत पैकिंग वाले खाद्य उत्पादों पर पांच फीसदी, बिस्कुट पर 18 फीसदी टैक्स लगेगा। बीड़ी पर 28 फीसदी टैक्स लगेगा लेकिन इस पर कोई उपकर नहीं लगेगा। तेंदू पत्ते पर 18 फीसदी और सोलर पैनल पर पांच फीसदी कर लगेगा।
उन्होंने कहा कि जीएसटी परिषद मुनाफा-रोधी उपबंध से जुड़ी शिकायतों पर विचार के लिए समिति गठित करेगी। जीएसटी परिषद ने जीएसटी व्यवस्था के तहत रिटर्न भरने और बदलाव के दौर से गुजरने संबंधी तमाम नियमों सहित सभी लंबित नियमों को मंजूरी दे दी। इसके साथ ही सभी राज्य पहली जुलाई से जीएसटी लागू करने पर सहमत हो गए हैं। मालूम हो कि जीएसटी परिषद ने पिछले महीने 1,200 वस्तुओं और 500 सेवाओं के लिए 5, 12, 18 और 28 फीसदी की दरें तय की थीं। इसके अलावा अहितकर तथा लग्जरी उत्पादों पर 28 फीसदी की ऊंची कर दर के अलावा उपकर भी लगाया गया था।