Advertisement

RBI ने दी बड़ी राहत, 2000 रुपये के नोट बदलने की तारीख 1 हफ्ते बढ़ी

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शनिवार को प्रणाली से 2,000 रुपये के बैंक नोटों को वापस लेने के विशेष अभियान...
RBI ने दी बड़ी राहत, 2000 रुपये के नोट बदलने की तारीख 1 हफ्ते बढ़ी

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शनिवार को प्रणाली से 2,000 रुपये के बैंक नोटों को वापस लेने के विशेष अभियान को सात अक्टूबर तक बढ़ा दिया। आरबीआई ने 2,000 रुपये के नोट वापस लेने के आखिरी दिन जारी एक बयान में कहा कि जनता ने 19 मई से 29 सितंबर तक कुल 3.42 लाख करोड़ रुपये के 2,000 रुपये के नोट वापस किए हैं।

केंद्रीय बैंक ने कहा कि अब तक बदले गए नोट इस मूल्य वर्ग में कुल प्रचलित मुद्रा का 96 प्रतिशत है।आरबीआई ने कहा कि 2,000 रुपये के नोट सात अक्टूबर के बाद भी वैध मुद्रा बने रहेंगे, लेकिन इन्हें केवल आरबीआई कार्यालयों में ही बदला जा सकेगा।

यहां बदलवाएं नोट

  • अगर आपमे से किसी के पास अभी भी 2000 रुपये का नोट है तो उसे आज जल्द बंद में बदलवाएं। 
  • आप अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर ₹2000 के नोट बदलवा सकते हैं या जमा करा सकते हैं। 
  • आप बैंक के शाखाओं और आरबीआई की क्षेत्रीय शाखाओं में भी अपने ₹2,000 के नोट बदल सकते हैं या जमा कर सकते हैं। 
  • एक गैर-खाताधारक भी किसी भी बैंक शाखा में एक समय में ₹20,000 की सीमा तक ₹2000 के बैंक नोट बदल सकता है।

7 अक्टूबर के बाद क्या होगा? 

7 अक्टूबर के बाद, हालांकि नोट लीगल करेंसी बने रहेंगे, हालांकि, उससे लेनदेन स्वीकार नहीं किया जाएगा और केवल आरबीआई के साथ ही बदला जा सकता है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad