वैसे तो भीम ऐप गत दिसंबर में ही लॉन्च कर दिया गया था लेकिन अब दुकानदारों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भीम-आधार पेमेंट प्लेटफॉर्म लांच किया गया है। जानिए कि इसमें कौन-कौन सी खास बाते हैं-
1. सबसे पहले यूजर्स को अपना आधार नंबर अपने बैंक अकाउंट या डेबिट कार्ड से लिंक करना होगा। इसके बाद भीम-आधार पेमेंट सिस्टम के जरिए उंगली का इस्तेमाल कर लेनदेन किया जा सकेगा।
2. देश के 27 बड़े बैंक तीन लाख व्यापारियों के साथ पहले ही इससे जुड़ चुके हैं। वे भीम-आधार का उपयोग भुगतान स्वीकार करना शुरू कर सकते हैं।
3. भीम ऐप के जरिए भुगतान के लिए इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होगी। हालांंकि, भुगतान पाने के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी।
4. इसमें किसी प्रकार के डेबिट-क्रेडिट कार्ड और पासवर्ड की जरूरत नहीं है।
5. सबसे खास बात यह है कि यदि आप किसी व्यक्ति काे भीम ऐप से जोड़ते हैं और वह तीन ट्रांजैक्शन करता है तो 10 रुपये आपके खातेे मेें आ जाएंंगे। जो व्यापारी अपनी दुकान पर भीम-आधार पे का इस्तेमाल करेगा, उसके खाते में 25 रुपये आएंगे। यह स्कीम 14 अक्टूबर तक जारी रहेगी।