Advertisement

महीने भर में 23 हजार तक गिर सकता है सोना

सुरक्षित निवेश के तौर पर घट रही सोने की चमक। 9 महीने में करीब 27 फीसदी सस्‍ता हुआ सोना। अभी और घट सकती हैं कीमतें
महीने भर में 23 हजार तक गिर सकता है सोना

मुंबई। सोने का भाव अगले एक महीने में घटकर 23,000 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर आ सकता है। विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी की चिंता तथा मजबूत होते अमेरिकी डालर की वजह से सोना और नीचे आएगा। 

काॅमटेंड्ज रिसर्च के निदेशक ज्ञानशेखर त्यागराजन ने पीटीआई भाषा से कहा, सोने में मंदा है। यह एक सप्ताह से एक माह में घटकर 23,000 से 23,500 रपये प्रति दस ग्राम पर आ जाएगा। बाजार 29 जुलाई से पहले बेचैन है। उस दिन फेडरल रिजर्व को ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर फैसला लेना है। फैसला कुछ भी हो, सोेने के लिए वह नकारात्मक ही होगा।

एमसीएक्स में शनिवार को सोना 24,752 रपये प्रति दस ग्राम पर था। जबकि अंतरराष्टीय बाजार में सोने का भाव 1,097.50 डालर प्रति औंस रहा। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी तय मानी जा रही है। सवाल यही है कि यह कब व कितनी होगी। इस पर अंतिम फैसला आने तक बाजार में  उतार-चढ़ाव रहेगा। यदि डालर के मुकाबले रुपया कमजोर होता है, तो सोने के भाव को बचाव मिल जाएगा।

इसी तरह की राय जताते हुए एंजल ब्रोकिंग के सहायक निदेशक (कमोडिटीज एंड करेंसी) नवीन माथुर ने कहा कि दिसंबर अंत तक सोने की कीमत 23,500 से 24,000 रपये प्रति दस ग्राम पर होगी। उन्होंने कहा कि इसी तरह साल के अंत तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,050 डालर प्रति औंस पर आ जाएगा। उन्हाेंने कहा है कि सोना अब निवेश के सुरक्षित विकल्प के रूप में अपनी पहचान गंवा रहा है। 

 

नौ महीने में 27 फीसदी सस्‍ता हुआ सोना 

 

डियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहित कंबोज ने कहा कि चीन मौजूदा आर्थिक संकट से निकलने के लिए अपने भंडार से सोना बेच रहा है। इससे इसके दाम और घटकर 23,500 रपये प्रति दस ग्राम पर आ सकते हैं। घरेलू बाजार में सोना नौ माह में 34,000 रुपये से करीब 27 प्रतिशत टूटकर 24,700 रपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad