भारतीय रुपये में मंगलवार दोपहर को ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई। यह अमेरिकी डॉलर की तुलना में 72.74 के स्तर तक गिर गया। मंगलवार को सुबह के कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 72.30 के स्तर पर खुला था।
छह सितंबर को पहली बार रुपया 72 के नीचे लुढ़का था
पिछले कुछ सप्ताह से रुपये में गिरावट बनी हुई है। रुपया छह सितंबर को पहली बार डॉलर के मुकाबले 72 के नीचे लुढ़का था। इस साल रुपया डॉलर के मुकाबले अब तक 13 फीसदी गिर चुका है।
72.67 प्रति डॉलर का रिकॉर्ड के निम्न स्तर पर बंद हुआ था
सोमवार को यह 72.67 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड के निम्न स्तर पर बंद हुआ था जो शुक्रवार को बंद हुए स्तर 71.73 की तुलना में 72 पैसे कम था। 13 अगस्त के बाद डॉलर के मुकाबले रुपये में किसी एक कारोबारी सत्र के दौरान आई यह सबसे बड़ी गिरावट है।
आपूर्ति पक्ष की बाधाओं के कारण पेट्रोल-डीजल महंगे हो रहे हैं: प्रधान
गौरतलब है कि रुपये में गिरावट की वजह से लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़ रहे हैं। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने कहा कि डॉलर के खिलाफ रुपये के कमजोर होने और आपूर्ति पक्ष की बाधाओं के कारण पेट्रोल-डीजल महंगे हो रहे हैं।