फोर्ब्स पत्रिका द्वारा जारी सूची के अनुसार सन फार्मा के संस्थापक दिलीप सांघवी को पछाड़ते हुए उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। सांघवी के पास 19.3 अरब डॉलर की संपत्ति है।
हालांकि अपनी संपत्ति में दस करोड़ डॉलर की कमी के कारण मुकेश अंबानी दुनिया के अमीरों की सूची में 39वें स्थान से खिसककर 47वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि इस सूची में सांघवी 44वें स्थान से खिसककर 48वें स्थान पर पहुंच गए हैं क्योंकि उनकी संपत्ति में 47.46 करोड़ डॉलर की कमी आई है। सांघवी सबसे अमीर भारतीय का मुकाम सिर्फ सात हफ्ते तक ही बरकरार रख पाए।
अमेरिकी बिजनेस पत्रिका फोर्ब्स का मानना है कि अमीरों की सालाना सूची में शामिल विश्व के अरबपतियों के बीच सांघवी को तीसरा सबसे बड़ा नुकसान हुआ है। खुशी की बात यह है कि अंबानी और सांघवी दोनों भारतीय दुनिया के शीर्ष 50 अमीरों में अब भी बने हुए हैं।
अमीरों की सालाना सूची दो मार्च को जारी करते हुए फोर्ब्स ने अंबानी को लगातार आठवें वर्ष सबसे अमीर भारतीय माना है। इस सूची में शामिल अन्य भारतीयों में लक्ष्मी मित्तल (85), शिव नडार (94), कुमार मंगलम बिड़ला (169), उदय कोटक (200), सुनील मित्तल (204), साइरस पूनावाला (220) और गौतम अडानी (238) हैं।