सरकारी आंकडों के मुताबिक, साल 2012-13 के दौरान 20 हजार से कम ही ऐसे लोग सामने आए जिन्होंने स्वीकार किया कि उनकी आय सालाना एक करोड़ रुपये से अधिक है। इस वर्ष दाखिल किए गए 3.1 करोड़ लोगों में से अधिकतम 20 लाख लोग ही 5.5 से 9.5 लाख सालाना आय के दायरे में पाए गए।
आयकर विभाग ने व्यापक इस्तेमाल और विश्लेषण के मकसद से वित्त वर्ष 2000-01 से लेकर 2014-15 तक के आंकड़े जारी किए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आयकर के आंकड़े जारी करने का यह एक उल्लेखनीय निर्णय है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘पारदर्शिता और नीति निर्माण की दिशा में यह एक बड़ा कदम है।’