दिल्ली में आज आधी रात के बाद से पेट्रोल 61.70 रुपए प्रति लीटर के मुकाबले 60.70 रु प्रतिलीटर मिलेगा। पिछले 1 सितंबर को पेट्रोल की कीमतों में 2 रु की कमी किए जाने के बाद यह दूसरा मौका है जब इसके दाम घटे हैं। हालांकि डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इससे पहले हाल ही में दो बार, 16 अक्टूबर और 1 अक्टूबर को डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी की गई थी लेकिन उस समय पेट्रोल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ था।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने एक बयान में कहा है कि अंतराष्ट्रीय लागत और रुपये और डॉलर के एक्सचेंज रेट के वर्तमान स्तर के कारण उपभोक्ताओं को यह राहत मिली है। डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती तेल कंपनियों के लिए राहत की बात है। अक्टूबर में रुपये में लगातार मजबूती देखने को मिली है। इसका असर पेट्रोल की कीमतों पर भी पड़ा है।