जब से यहां के बैंकों पर दुनिया के ताकतवर देशों का दबाव बढ़ा है लोग वहां से अपना काला धन निकालकर दूसरी जगहों पर ले जाने लगे हैं। लंबे समय से काले धन की सुरक्षित पनाहगाह माने जाने वाले स्विटजरलैंड में इन दिनों संदेहास्पद गतिविधियों के मामले में तेज वृद्धि देखी जा रही है। स्विटजरलैंड के मनी लांड्रिंग रिपोर्टिंग कार्यालय में इस तरह की रिपोर्ट्स 1,753 के रिकार्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं।
इन मामलों में संलिप्त धनराशि भी 12 प्रतिशत बढ़कर 3.3 अरब स्विस फ्रैंक तक पहुंच गई है। स्विटजरलैंड के मनी लांड्रिंग रिपोर्टिंग कार्यालय द्वारा जारी ताजा सालाना आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2014 के दौरान कार्यालय द्वारा प्राप्त संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्टों में 24 प्रतिशत वृद्धि हुई है और यह 1,753 तक पहुंच गई है। इनमें 85 प्रतिशत से अधिक रिपोर्टें बैंकों से आई हैं। इससे पहले 2011 में इस तरह की 1,625 संदिग्ध गतिविधि संबंधी रिपोर्टें प्राप्त हुई थीं।