Advertisement

डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर, 16 पैसे और कमजोर हुआ

कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे कमजोर होकर 73.61 के स्‍तर पर...
डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर, 16 पैसे और कमजोर हुआ

कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे कमजोर होकर 73.61 के स्‍तर पर खुला। निर्यातकों की तरफ से भारी मांग के चलते आज भी डॉलर में दबाव में रहा। इसके चलते शेयर बाजार में भी दबाव रहा और सेंसेक्‍स 126 अंक टूट गया। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया लगभग सपाट रहा था और 73.45 रुपए के स्‍तर पर बंद हुआ था।

भारत और जापान के बीच सोमवार को 75 अरब डॉलर का द्विपक्षीय समझौता हुआ, जिसके तहत बाईलेटरल करंसी स्वैप का मौका मिलेगा। इससे देश के फॉरेन एक्सचेंज और कैपिटल मार्केट्स में स्थायित्व आएगा। वित्त मंत्रालय के अनुसार, मुद्रा की अदला-बदली व्यवस्था से भारत के विदेशी विनिमय और पूंजी बाजारों में बड़ी स्थिरता आएगी।

शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत

रुपये में कमजोरी के चलते मंगलवार को घेरलू शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही। सेंसेक्स 126 अंक गिरकर 34 हजार के नीचे फिसल गया। वहीं, निफ्टी 33 अंक टूटकर 10,217 के स्तर पर आ गया। आज के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे कमजोर होकर 73.55 के भाव पर खुला।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad