Advertisement

रुपया ढाई साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर

डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया बुधवार को रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है जिस वजह से केंद्रीय बैंक को हस्तक्षेप करना पड़ रहा है। अगस्त 2013 में एक डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 68.85 थी जबकि इसकी मौजूदा विनिमय दर 68.67 हो गई है।
रुपया ढाई साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर

बुधवार को यह 68.57 पर कारोबार करते हुए खुला और बाद में और गिरावट दर्ज करते हुए यह 68.62 के निचले स्तर पर जा पहुंचा। पिछले ढाई साल में यह सबसे बड़ी गिरावट है। इस पूरे वर्ष में इसमें अब तक 3.6 प्रतिशत की गिरावट आई है। सन 1991 में भुगतान संतुलन संकट के कारण लगातार रुपये की कीमत लुढ़कते हुए अगस्त 2013 में 68.85 पर जा पहुंची थी।

मौजूदा संकट को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में सरकारी बैंकों से डॉलर की बिक्री का फैसला किया था। कारोबारियों का कहना है कि रुपये की कीमत में और गिरावट आ सकती है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad