कमजोर होकर खुलने के बाद रुपये में रिकवरी देखी गई। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 10 पैसे मजबूत होकर 72.41 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
आज सुबह रुपया गिरकर 72.65 रुपये प्रति डॉलर पर खुला, लेकिन बाद में सुधार के साथ 72.41 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। डीलरों ने कहा कि ये बैंकों एवं निर्यातकों द्वारा डॉलर की बिकवाली के अलावा वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल में नरमी का प्रभाव है।
पीएम की समीक्षा बैठक से नहीं मिली राहत
ऐसा माना जा रहा है कि मोदी के आर्थिक समीक्षा से करंसी मार्केट की उम्मीदें पूरी नहीं हुईं, जिससे रुपये को सपोर्ट नहीं मिल रहा है। हालांकि एक्सपर्ट का कहना है कि सरकार ने जो ऐलान किए हैं, उनका असर रुपये में रिकवरी के रूप में आगे देखने को मिल सकता है।
पीएम मोदी ने की थी आर्थिक समीक्षा बैठक
पीएम की आर्थिक समीक्षा बैठक की खबर के बाद बुधवार के कारोबार में रुपया रिकॉर्ड लो 72.91 से 100 पैसे तक मजबूत होकर 71.91 प्रति डॉलर पर आ गया था।
पिछले दिनों ऐसी रही रुपये की चाल
- सोमवार को रुपया 70.51 के भाव पर बंद हुआ था।
- शुक्रवार को रुपया 71.85 के भाव पर बंद हुआ।
- बुधवार को रुपया 72.91 का लो और 71.91 का हाई छूने के बाद 72.19 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
- मंगलवार को रुपया 72.69 प्रति डॉलर के नए निचले स्तर पर बंद हुआ था।