Advertisement

डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट, 15 पैसे टूटकर 71.02 के स्‍तर पर पहुंचा रुपया

मुद्रा विनिमय बाजार में शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 15 पैसे टूटकर 71.02 पर खुला।...
डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट, 15 पैसे टूटकर 71.02 के स्‍तर पर पहुंचा रुपया

मुद्रा विनिमय बाजार में शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 15 पैसे टूटकर 71.02 पर खुला। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सोमवार को चीनी सामान के आयात पर शुल्क में इजाफा किए जाने का संकेत देने के बाद रुपये में यह ताजा गिरावट देखी गई। 

मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, ट्रंप के बयान के बाद अधिकतर एशियाई मुद्राओं में गिरावट देखी गई, जिसके चलते घरेलू मुद्रा भी प्रभावित हुई। ट्रंप ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा था कि मूल बात यह है कि चीन को हमारे साथ उचित व्यवहार करना होगा। अभी तक उन्होंने ऐसा नहीं किया है।

शुरुआत में डॉलर के मुकाबले गिरकर रुपया 70.91 पर खुला, लेकिन जल्द ही सुबह के कारोबारी सत्र में यह करीब 15 पैसे टूटकर 71.02 के स्तर पर चल रहा है। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे गिरकर 70.87 पर बंद हुआ था।

फॉरेक्‍स डीलर्स ने कहा कि आयातकों द्वारा अमेरिकी मुद्रा की मांग बढ़ने और कच्‍चे तेल के दामों में मामूली वृद्धि से घरेलू मुद्रा पर दबाव बना है। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का भा 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 60.65 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। कारोबारियों का कहना है कि विदेशी निवेश के प्रवाह ने स्‍थानीय मुद्रा में गिरावट को थाम लिया। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad