Advertisement

विजय माल्या ने प्रवर्तन निदेशालय से मांगा और समय

विजय माल्या ने प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होने के लिए मई तक का समय मांगते हुए कहा कि वह धन शोधन मामले के सिलसिले में आज पेश नहीं हो सकते।
विजय माल्या ने प्रवर्तन निदेशालय से मांगा और समय

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने माल्या को कई बार पत्र भेजकर उपस्थित होने को कहा। तीसरी बार में माल्या को 9 अप्रैल को पेश होने काे कहा गया। लेकिन माल्या ने मई तक का समय मांगा है। निदेशालय ने  पिछले सप्ताह माल्या को तीसरा नया समन जारी किया और उन्हें 9 अप्रैल को पेश होने को कहा। माल्या ने इससे पिछले दो समन 18 मार्च और 2 अप्रैल के लिए कुछ आधिकारिक कारणों से आगे बढ़ाने को कहा था।

अधिकारियों ने कहा कि उनके पास इस बात की कोई खबर नहीं है कि माल्या जांच में शामिल होने के लिए उपस्थित रहेंगे या नहीं। उन्होने यह भी नहीं बताया कि माल्या के फिर से न पेश होने की स्थिति में उनका पासपोर्ट जब्त किया जाएगा या फिर वे सीधे अदालत में उनके खिलाफ गैर जमानती वाॅरंट लेने जाएंगेे। ईडी के अधिकारियों ने इससे पहले संकेत दिया था कि 9 अप्रैल का समन मनी लांडिंग रोधक कानून (पीएमएलए) के तहत संभवत: उनको आखिरी समन है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad