केन्द्र की मोदी सरकार सोमवार को 2017-18 के लिए इकोनॉमिक सर्वे प्रस्तुत करेगी। इकोनॉमिक सर्वे में सरकार अर्थव्यवस्था से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी दृष्टि पेश करेगी।
बजट सत्र की शुरूआत से पहले शेयर मार्केट में जोरदार तेजी देखी गई है। इस दौरान सेंसेक्स जहां 36372.39 प्वाइंट्स के ऑलटाइम हाई पर पहुंचा। वहीं निफ्टी ने 11,148.85 प्वाइंट्स के नए स्तर पर पहुंच कीर्तिमान बनाया। फिलहाल (10: 22) सेंसेक्स 278 अंक बढ़कर 36,328.94 अंक पर और निफ्टी 68 अंक चढ़कर 11,137.65 अंक पर कारोबार कर रहा है।