लॉकडाउन के कई चरणों के बाद अनलॉक के चरण शुरू होने से अर्थव्यवस्था दोबारा पटरी पर लौटने की उम्मीद में निवेशक सोमवार को खासे उत्साहित दिखाई दिए। शेयर बाजारों में निवेशकों की जोरदार लिवाली से तेजी दिखाई दी। कारोबार के अंत में बीएसई 879.42 अंक या 2.71% बढ़कर 33,303.52 पर और निफ्टी 245.85 अंक या 2.57% बढ़कर 9,826.15 पर बंद हुआ।
सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। सुबह बीएसई 481.95 अंक ऊपर और निफ्टी 146.55 प्वाइंट की बढ़त के साथ खुला। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 1249.73 अंक तक और निफ्टी 351.30 प्वाइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा।
इन शेयरों में दिखी तेजी
आज आइडीबीआइ बैंक के शेयर में 19.95 फीसदी का उछाल रहा। भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और आइसीआइसीआइ बैंक में भी तेजी रही। टाटा स्टील और बजाज फाइनेंस में भी तेजी का रुख दर्ज किया गया। बीएसई में करीब 22 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही। बीएसई का मार्केट कैप 130 लाख करोड़ रुपये हो गया।
आर्थिक गतिविधियां शुरू होंगी
देशभर में 68 दिन के लॉकडाउन को अनलॉक कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने चरणबद्ध तरीके से देश की आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने का ऐलान किया है। इस फैसले का सीधा असर आज शेयर बाजार पर भी दिखा। सरकार ने कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी जगहों पर मॉल और रेस्टोरेंट को भी खोलने की इजाजत दे दी है। अब 8 जून से मॉल और रेस्टोरेंट खुल सकेंगे।
विदेशी बाजारों का हाल
शुक्रवार को दुनियाभर के ज्यादातर बाजारों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 17.53 अंक नीचे 25,383.10 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 1.29 फीसदी बढ़त के साथ 120.88 अंक ऊपर 9,489.87 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.48 फीसदी बढ़त के साथ 14.58 पॉइंट ऊपर 3,044.31 पर बंद हुआ था। चीन का शंघाई कम्पोसिट 1.97 फीसदी बढ़त के साथ 56.13 अंक ऊपर 2,908.48 पर बंद हुआ था। इधर इटली, फ्रांस, जर्मनी के बाजार में गिरावट रही।