लगातर पांच दिनों की गिरावट के बाद आज बाजार में रौनक दिखी और सेंसेक्स व निफ्टी बढ़त के साथ बन्द हुए। आज कारोबार के अंत में सेंसेक्स 366.64 अंक और निफ्टी में 128.90 अंक की बढ़ोतरी देखी गयी। इसके साथ ही सेंसेक्स 57,858.15 और निफ्टी 17,278 के स्तर पर बंद हुआ।
बाजार में 5 दिनों की गिरावट देखी जा रही थी। आज बाजार की शुरुआत कमजोर हुई थी, लेकिन अंत में बाजार ने निचले स्तर से स्मार्ट रिकवरी दिखाई और अच्छी बढ़त हासिल की। आपको बता दें कि आज सुबह निफ्टी में खुलते ही 1700 पॉइंट की गिरावट देखी गयी थी, वहीं, सेंसेक्स में ओपनिंग के तुरंत बाद 800 अंक फिसलन देखी थी।
आज के कारोबार में आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल छोड़ सभी सेक्टरों में वृद्धि देखी गयी। निफ्टी में मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक, एसबीआई और यूपीएल टॉप गेनर रहे तो वहीं विपरो, बजाज और टाइटन टॉप लूज़र रहे।
आपको बता दें कि निफ्टी और सेंसेक्स में ये भारी गिरावट, विदेशी पोर्टफोलियो इंवेस्टर्स के घरेलू मार्केट से पैसे खींचने, बढ़ती महंगाई, कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के कारण हो रहा था।
गौरतलब हो कि कल मार्केट की की क्लोजिंग कॉल तक सेंसेक्स 1545.67 अंकों की फिसलन के साथ 57,491.51 पर, जबकि निफ्टी 468.05 अंकों की गिरावट के साथ 17,149.10 पर बंद हुआ। दोनों ही घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स ढाई फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए थे।