शेयर बाजार पिछले दो दिनों से इतिहास बना रहा है। बुधवार को पहली बार 35000 के आंकड़े पर बंद होने के बाद सेंसेक्स ने गुरुवार को शुरुआत जोरदार तरीके की, वहीं निफ्टी ने भी शानदार तेजी दिखाई।
Sensex at 35,435.51 up by 353.69 points, Nifty at 10,877.90 up by 89.35 points.
— ANI (@ANI) January 18, 2018
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 35,450 पर खुलने के बाद देखते-ही-देखते 350 अंक मजबूत हो गया। उधर निफ्टी भी 10,873 अंकों पर खुला।
10: 30 बजे तक तक निफ्टी 77 अंकों की तेजी के साथ 10,866 पर जबकि सेंसेक्स 340 अंक मजबूत होकर 35,422 पर ट्रेंड कर रहा था।