देश के शेयर बाजार में गुरुवार को सुबह से ही तेजी बनी रही और दिनभर बाजारों में उछाल देखा गया। सेंसेक्स ने छलांग लगाते हुए 37061 का सर्वकालिक उच्च आंकड़ा छुआ। वहीं, निफ्टी ने भी अपना सर्वकालिक उच्चतम स्तर 11,185 छुआ। शाम को सेंसेक्स 126 अंक ऊपर 36984 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 35 अंक ऊपर 11167 पर बंद हुआ।
गुरुवार सुबह सेंसेक्स ने पहली बार 37,000 का आंकड़ा छुआ है। साथ ही निफ्टी ने भी 11,171 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच कर शुरुआत की है। शेयर बाजार में रिकॉर्ड बढ़त गुरुवार को भी जारी है।
शुरुआती कारोबार में फिलहाल (11.00AM) सेंसेक्स 145.65 अंकों की बढ़त के साथ 37,003.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी भी 46.40 अंकों की बढ़त के साथ 11,178.40 के स्तर पर बना हुआ है।
गौरतलब है कि बुधवार को बाजार में दिनभर के कारोबार के दौरान जबर्दस्त तेजी का रुख रहा और सेंसेक्स 33.13 अंक चढ़कर 36,858.23 अंक पर बंद हुआ था। हालांकि निफ्टी 2.30 की कमजोरी के साथ 11,132 पॉइंट पर बंद हुआ था।