Advertisement

गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लुढ़के

कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती देखी गई। तेजी के साथ खुलने के...
गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लुढ़के

कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती देखी गई। तेजी के साथ खुलने के बाद भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बाजार ने 300 अंकों की उछाल के साथ कारोबार की शुरुआत की थी।दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 16.67 (0.044%) अंकों की गिरावट के साथ 37,830.98 के संतर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 19.15 (0.17%) अंकों की कमजोरी के साथ 11,252.15 के स्तर पर बंद हुआ।

इससे पहले शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 309.16 ( 0.82) अंक चढ़कर 38,156.81 तक पहुंच गया था। निफ्टी में 81 अंकों का उछाल आया। इसने 81.15 ( 0.72) अंकों की मजबूती के साथ  11,352.45 का उच्च स्तर छुआ। कारोबारियों के मुताबिक मजबूत विदेशी संकेतों और सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में खरीदारी से बाजार में तेजी आई।

शेयर बाजार खुलने के थोड़ी देर बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएससी) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 187.69 (0.50%) अंकों की उछाल के साथ 38,035.34 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक 45.95 (0.41%) अंकों की मजबूती के साथ 11,317.25 के स्तर पर कारोबार करते दिखा।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी

 

बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल, सेल, कैडिला हेल्थकेयर, कनसाई नेरालैक, जी एंटरटेनेमेंट, सागर सीमेंट, भारती इंफ्राटेल, बर्जर पेंट्स आदि रहे, जबकि नुकसान वाले शेयरों में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, सिंडिकेट बैंक, बायोकॉन और ओबेरॉय रियल्टी आदि रहे।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों में से सबसे अधिक तेजी Bharti Infratel Limited, CIPLA, IndusInd Bank Limited, Vedanta Limited और Sun Pharmaceutical Industries Limited के शेयरों में देखी जा रही है।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी गिरावट

वहीं, निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से TATA MOTORS, IOC, Bharat Petroleum Corporation Limited, COAL INDIA और KOTAK BANK कंपनियों के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है।

भारतीय रुपया

आज गुरुवार को डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये के मूल्य में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज भारतीय रुपया एक डॉलर के मुकाबले अपनी पुरानी कीमत 68.98 रुपये पर ही बना हुआ है। गौरतलब है कि बुधवार को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 68.98 रुपये पर बंद हुआ था।

 

बुधवार के दिन गिरावट के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार

 

इसके पहले घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट हुई थी। सेंसेक्स 135 अंक लुढ़क कर करीब 37,848 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 60 अंक गिरकर 11,300 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad