Advertisement

400 अंकों के गोते के साथ सेंसेक्स 25 हजार के नीचे

बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक गुरुवार को कारोबार के शुरआती दौर में ही 400 अंक से अधिक टूटकर 25,000 अंक से नीचे उतर गया। चीन के बाजारों में बिकवाली का दौर आज भी जारी रहने से घरेलू बाजारों में भी गिरावट रही।
400 अंकों के गोते के साथ सेंसेक्स 25 हजार के नीचे

चीन की मुद्रा युआन के अवमूल्यन के बाद लगातार दूसरे दिन वहां भारी गिरावट के चलते कारोबार रोकना पड़ा। इसका भारतीय बाजारों पर असर देखा गया। अमेरिकी डालर के समक्ष रपये की नरमी का भी बाजार पर असर रहा।

चीन का शंघाई शेयर सूचकांक कारोबार के शुरुआती दौर में 7.32 प्रतिशत टूट गया जिसकी वजह से बाजार प्रशासन को कारोबार रोकना पड़ा। तमाम एशियाई बाजारों में भी इसका असर देखा गया। दुनिया की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था चीन में आर्थिक वृद्धि की धीमी चाल से कारोबारियों की चिंता बढ़ी है। अर्थव्यवस्था की धीमी चाल से चीन की मुद्रा पर भी असर पड़ा है।

चीन के केंद्रीय बैंक ने आज चीनी मुद्रा युआन का 0.51 प्रतिशत अवमूल्यन किया है। इसके बाद एक डालर के समक्ष युआन का मूल्य 6.5646 युआन रह गया। यह मार्च 2011 के बाद डालर के समक्ष युआन का सबसे कम विनिमय मूल्य है।

चीन के बाजारों में आई गिरावट के असर से बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक कारोबार के शुरुआती घंटे में 406.54 अंक टूटकर 25,000 से नीचे गिरकर 24,999.79 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 116 अंक से अधिक गिरकर 7,700 से नीचे आ गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad