चीन की मुद्रा युआन के अवमूल्यन के बाद लगातार दूसरे दिन वहां भारी गिरावट के चलते कारोबार रोकना पड़ा। इसका भारतीय बाजारों पर असर देखा गया। अमेरिकी डालर के समक्ष रपये की नरमी का भी बाजार पर असर रहा।
चीन का शंघाई शेयर सूचकांक कारोबार के शुरुआती दौर में 7.32 प्रतिशत टूट गया जिसकी वजह से बाजार प्रशासन को कारोबार रोकना पड़ा। तमाम एशियाई बाजारों में भी इसका असर देखा गया। दुनिया की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था चीन में आर्थिक वृद्धि की धीमी चाल से कारोबारियों की चिंता बढ़ी है। अर्थव्यवस्था की धीमी चाल से चीन की मुद्रा पर भी असर पड़ा है।
चीन के केंद्रीय बैंक ने आज चीनी मुद्रा युआन का 0.51 प्रतिशत अवमूल्यन किया है। इसके बाद एक डालर के समक्ष युआन का मूल्य 6.5646 युआन रह गया। यह मार्च 2011 के बाद डालर के समक्ष युआन का सबसे कम विनिमय मूल्य है।
चीन के बाजारों में आई गिरावट के असर से बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक कारोबार के शुरुआती घंटे में 406.54 अंक टूटकर 25,000 से नीचे गिरकर 24,999.79 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 116 अंक से अधिक गिरकर 7,700 से नीचे आ गया।