कारोबारी सप्ताह के पहले यानी सोमवार को दिनभर की कारोबार के बाद शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स हरे निशान पर खुला था। बीएससी का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेंक्स 136.93 (0.34%) अंकों की उछाल के साथ 40,301.96 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एनएससी का 50 शेयरों वाला सूचकांक 50.70 (0.43%) अंकों की उछाल के साथ 11,941.30 के स्तर पर बंद हुआ।
इससे शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 269 अंक की बढ़त के बाद 40,434.83 के स्तर पर खुला था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 75.85 अंक की बढ़त के बाद 11,966.45 के स्तर पर कारोबार किया था।हालांकि थोड़ी देर बाद बीएससी का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 286.22 (0.71%) अकों की उछाल के साथ 40,440.15 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया। वहीं, एनएससी का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 81.40 (0.68%) अंकों की बढ़त के साथ 11,975.30 के स्तर पर कारोबार किया था।
ऐसा है शेयरों का हाल
वहीं, शेयरों की बात करें, तो सोमवार को इंफ्राटेल, टाटा स्टील, वेदांता लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारती एयरटेल, ग्रासिम, गेल और बजाज फिन्सर्व के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं गिरावट वाले दिग्गज शेयरों की बात करें, तो इनमें आईओसी, यस बैंक, जी लिमिटेड, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, बीपीसीएल, मारुति के शेयर शामिल हैं।
सेक्टोरियल इंडेक्स का ऐसा है हाल
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो सोमवार को ऑटो, आईटी और मीडिया के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें मेटल, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी शामिल हैं।
70.55 के स्तर पर खुला रुपया
डॉलर के मुकाबले आज रुपया 26 पैसे की बढ़त के बाद 70.55 के स्तर पर खुला। वहीं पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 70.81 के स्तर पर बंद हुआ था।
पिछले कारोबारी दिन सपाट स्तर पर खुला था बाजार
शुक्रवार को शेयर बाजार सपाट स्तर पर खुला था। सेंसेक्स 16.69 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के बाद 40,145.74 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 5.45 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के बाद 11,872 के स्तर पर खुला था।
शुक्रवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 35.98 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के बाद 40,165.03 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 22.05 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के बाद 11,899.50 के स्तर पर बंद हुआ था।