दिनभर के कारोबार के बाद भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 181.25 अंक टूटकर 34,134.38 अंकों के स्तर पर और निफ्टी 58.30 अंकों के नुकसान से 10,245.25 अंक पर हुए बंद हुआ।
इससे पहले आज सुबह कारोबार की अच्छी शुरुआत हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सूचकांक सेंसेक्स 321 अंक की तेजी से 34,689.39 जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी 102.3 अंक मजबूत होकर 10,405.85 पर खुला। सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स पर 19 शेयरों में खरीदारी हो रही थी, जबकि 12 शेयरों में बिकवाली का माहौल था। वहीं, निफ्टी पर 32 शेयरों के भाव चढ़ चुके थे जबकि अन्य 18 शेयर टूट गए।
इन शेयरों में आई तेजी
इस दौरान सेंसेक्स पर मजबूत होनेवाले शेयरों में अडानी पोर्ट्स 2.44%, एचडीएफसी बैंक 1.44%, एसबीआई 1.30%, एचडीएफसी 1.14%, आईटीसी 1.14%, सन फार्मा 1.08%, आईसीआईसीआई बैंक 0.97%, हीरो मोटोकॉर्प 0.95% आदि शामिल रहे। वहीं, निफ्टी पर इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस के शेयर 6.03%, अडानी पोर्ट्स 2.51%, आइशर मोटर्स 1.96%, बजाज फाइनैंस 1.81%, एचडीएफसी बैंक 1.39%, एचडीएफसी 1.24%, एचसीएल टेक 1.05%, एसबीआई 1.01%, गेल 0.94% और आईटीसी 0.86% तक चढ़ गए।
इन शेयरों में गिरावट
सेंसेक्स पर जिन शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट आई, उनमें यस बैंक 1.88%, ओएनजीसी 1.40%, भारती एयरटेल 1.03%, टीसीएस 0.76%, टाटा मोटर्स लि. डीवीआर 0.57%, इन्फोसिस 0.56% और हिंदुस्तान लीवर लि. 0.51% तक टूट गए। वहीं, निफ्टी पर टेक महिंद्रा के शेयर 3%, आईओसी 2.52%, हिंदुस्तान पेट्रोलियम 2.27%, यस बैंक 2.07%, बीपीसीएल 1.85%, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.42%, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.29%, भारती एयरटेल 1.20%, यूपीएल 1.18% और ओएनजीसी 1.03% तक कमजोर हो गए।