Advertisement

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी

बीएसई का संवेदी सूचकांक आज लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ 108 अंक  बढ़कर 33,174 अंक पर बंद हुआ। मंगलवार को...
शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी

बीएसई का संवेदी सूचकांक आज लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ 108 अंक  बढ़कर 33,174 अंक पर बंद हुआ। मंगलवार को ग्लोबल ट्रेड वार की आशंका के खत्म होने से निवेशकों का विश्वास बढ़ा। बैंकों के शेयर ज्यादा तेज रहे। वहीं निफ्टी 54 अंक की बढ़त के साथ 10,184 के स्तर पर बंद हुआ।

सरकार ने सोमवार को घोषणा की है वह अगले वित्त वर्ष की पहली छमाही में बाजार से 2.88 लाख करोड़ रुपये का कर्ज जुटाएगी। यह चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के 3.72 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े से काफी कम है। इससे भी कारोबारी धारणा को बल मिला।

विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच बैंकों के साथ टीसीएस, एलएंडटी और मारुति सुजुकी के शेयरों में लिवाली से तेजी दर्ज की गई। यह 0.33 प्रतिशत यानी 107.98 अंक की तेजी के साथ 33,174.39 अंक पर बंद हुआ। सोमवार को शेयर बाजार ने 470 अंकों की तेजी दर्ज की थी
एसबीआइ, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक,टाटा स्टील, कोटक बैंक, एचयूएल, मारुति सुजूकी, टीसीएस आज सबसे ज्यादा तेजी दर्ज करने वालो में थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad