वैश्विक बाजार में तेजी के रुख के बीच फारेक्स बाजार में रुपये की विनिमय दर सुधरने से भी सेंसेक्स में तेजी आई है। बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसई-30 में पिछले तीन सत्रों के दौरान 891.48 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी, जो आज के शुरुआती कारोबार में 374.72 अंक अथवा 1.40 फीसद सुधरकर 26,973.83 अंक पर पहुंच गया है।
इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 111.55 अंक अथवा 1.38 फीसद सुधरकर 8,168.85 अंक पर पहुंच गया है। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक बाजार में तेजी के रुख के बीच फारेक्स बाजार में रुपये की विनिमय दर सुधरने और सरकार द्वारा मैट मामले को उच्चस्तरीय समिति के पास भेजने के निर्णय से बाजार धारणा में सुधार आया है।