Advertisement

भारत-अमेरिका के बीच टैरिफ वॉर से 491 अंक गिरकर बंद हुआ शेयर बाजार

भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर के साए में सेंसेक्स ने सोमवार को 491 अंक का गोता लगाया। सेंसेक्स 38,960 अंक...
भारत-अमेरिका के बीच टैरिफ वॉर से 491 अंक गिरकर बंद हुआ शेयर बाजार

भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर के साए में सेंसेक्स ने सोमवार को 491 अंक का गोता लगाया। सेंसेक्स 38,960 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 151 अंक लुढ़कर 11,657 पर बंद हुआ। माना जा रहा है कि भारत की तरफ से अमेरिकी सामानों पर टैरिफ को लेकर चल रहे विवाद के बीच निवेशक भारत और अमेरिका के बीच नए ट्रेड वॉर को लेकर सशंकित हैं। इस कारण सेंसेक्स में इस तरह की गिरावट दिखाई दी।

मेटल स्टॉक्ट्स में सबसे ज्यादा गिरावट

इसके अलावा, मध्य-पूर्व में नए भू-राजनौतिक तनावों और मॉनसून को लेकर चिंता की वजह से भी बाजार में इस तरह की प्रतिक्रिया देखी गई। मेटल कंपनियों के शेयर में सबसे अधिक तीन फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई, जबकि एनर्जी कंपनियों के शेयर में दो फीसदी से अधिक गिरावट हुई।टाटा स्टील को सबसे अधिक पांच फीसदी से अधिक का नुकसान हुआ। इसके अलावा वेदांता, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, रिलायंस, ओएनजीसी, सन फार्मा, मारुति और एलएंडटी के शेयर में भी 3.33 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई।

हालांकि, कमजोर बाजार के बीच यस बैंक, कोल इंडिया और इंफोसिस के शेयरों में उछाल देखी गई।

एनएसई निफ्टी 151.15 अंक टूटकर 11,672.15 पर बंद हुआ। सोमवार को एक समय यह 11,657.75 तक पहुंच गया था।

टैरिफ वॉर बढ़ी

भारत ने कम-से-कम 28 अमेरिकी उत्पादों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई है, जिनमें बदाम, दाल और अखरोट शामिल हैं। भारत की तरफ से यह कदम अमेरिका की तरफ से इस्पात और एल्यूमीनियम जैसे उत्पादों पर उच्च टैरिफ दर लगाने के बाद उठाया गया है।

सैंक्टम वेल्थ मैनेजमेंट के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर सुनील शर्मा ने कहा, “मॉनसून में देरी की वजह से निवेशकों में चिंता होने की वजह से भारतीय बाजार में सोमवार को भी गिरावट जारी रही। इसके अलावा ट्रेड वॉर के बढ़ने और भारत पर उसके असर की वजह से भी ऐसा देखा जा रहा है।”

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad