Advertisement

बजट के बाद बड़ी गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 900 से अधिक तो निफ्टी 373.95 अंक टूटा

आज यानी 1 फरवरी 2020 को संसद में देश का आम बजट पेश हुआ। बजट पेश किए जाने के दौरान कई तरह के उतार-चढ़ाव बाजार...
बजट के बाद बड़ी गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 900 से अधिक तो निफ्टी 373.95 अंक टूटा

आज यानी 1 फरवरी 2020 को संसद में देश का आम बजट पेश हुआ। बजट पेश किए जाने के दौरान कई तरह के उतार-चढ़ाव बाजार में देखने को मिले। इस बीच शेयर बाजार में बड़ी गिरावट भी देखने को मिली। बजट के बीच जहां बाजार में 700 अंकों की गिरावट देखी गई वहीं, थोड़ी देर बाद गिरावट का ये आंकड़ा बढ़कर 1000 अंकों तक जा पहुंचा। वहीं, अब शेयर बाजार 900 अंकों से अधिक की गिरावट के साथ कारोबार बंद किया। अगर शुरुआती कारोबार की बात करें तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएससी) का सूचकांक सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने भी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। हालांकि बजट पेश होने के दौरान सेंसेक्स में मामूली बढ़त जरूर देखने को तो मिली लेकिन थोड़ी ही देर बाद दोनों इंडेक्स में गिरावट दिखी। 

3.30- बजट के बाद कारोबार के अंत में शेयर बाजार में 900 से अधिक अंकों की गिरावट देखी गई। 30 शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स ने 987.96 (2.43%) अंकों की गिरावट के साथ 39,735.53 के स्तर पर कारोबार बंद किया। वहीं, 50 शेयरों वाले सूचकांक निफ्टी ने 373.95 (3.11%) अंकों की गिरावट के साथ 11,661.85 के स्तर पर कारोबार का अंत किया।

3.20- बजट के बाद शेयर बाजार में एक बार फिर बड़ी गिरावट देखने को मिली, मार्केट 1000 अंकों से अधिक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 1,014.02 (2.49%) अंकों की गिरावट के साथ 39,709.47 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 382.35 (3.18%) अंक लुढ़क कर 11,653.45  के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 

 

1.40- बजट भाषण के बीच शेयर बाजार में बड़ी गिरावट सामने आई। फिलहाल 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 677.22 (1.66%) अंकों की गिरावट के साथ 40,046.27 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 280.10 (2.33%) अंकों की गिरावट के साथ 11,755.70  के स्तर पर कारोबार करते देखा जा रहा है। 

12.40- बजट के दौरान मामूली बढ़त के बाद बाजार में गिरावट नजर आई। बीएससी का 30 शेयरों वाला सूचकांक 19.54 (0.048%) अंकों की गिरावट के साथ 40,703.95 के स्तर पर कारोबार करते दिख रहे हैं। वहीं, 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 95.60 (0.79%) अंकों की गिरावट के साथ 11,940.20  के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 

11:51- बजट पेश होने के बीच बीएससी का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 47.56 (0.12%) अंकों की उछाल के साथ 40,771.05 के स्तर पर कारोबार करते दिख रहा है। हालांकि इस बीच एनएससी के 50 शेयरों वाले सूचकांक निफ्टी में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी 62.85 (0.52%) अंको की गिरावट के साथ 11,972.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

11:05 - बजट भाषण शुरू होते ही शेयर बाजार में बढ़त तेज हुई है। इस समय सेंसेक्स 114.61 अंक की तेजी के साथ 40,838.10 अंक पर और निफ्टी 32.55 अंक की तेजी के साथ 11,994.65 अंक पर ट्रेंड कर रहा है।

आज ऐसे हुई कारोबार की शुरुआत

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 140 अंकों की गिरवाट के साथ 40,576 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। वहीं, निफ्टी ने 126.50 अंकों की गिरावट के साथ 11,910 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में जबकि निफ्टी के 50 में से 42 शेयरों में गिरावट देखने मिली। 

जानकारों का कहना है कि चीन के जानलेवा कोरोना वायरस का असर दुनियाभर के शेयर बाजारों पर है। इसीलिए सेंसेक्स-निफ्टी भी गिरकर खुले हैं। बता दें कि पिछले साल 5 जुलाई को पूर्ण बजट के दिन सेंसेक्स 0.98% और निफ्टी 1.14 नुकसान में रहा था।

क्यों खुला शेयर बाजार

बताया जा रहा है कि शेयर बाजार से जुड़े लोगों की अपील पर यह फैसला लिया गया, क्योंकि बजट की घोषणाओं से बाजार में काफी उतार-चढ़ाव आते हैं। 2015 में भी बजट के दिन शनिवार होने के बावजूद बीएसई पर ट्रेडिंग हुई थी। सामान्य तौर पर शनिवार-रविवार को शेयर बाजार बंद रहता है।

बाजार से जुड़े लोगों की अपील पर ट्रेडिंग का फैसला

बताया जा रहा है कि बाजार से जुड़े लोगों की अपील पर शनिवार को ट्रेडिंग का फैसला किया गया। क्योंकि, बजट की घोषणाओं से बाजार में काफी उतार-चढ़ाव आते हैं। 2015 में भी बजट के दिन शनिवार होने के बावजूद बीएसई पर ट्रेडिंग हुई थी। सामान्य तौर पर शनिवार-रविवार को शेयर बाजार बंद रहता है।

पिछले साल सरकार ने सुपर रिच पर सरचार्ज बढ़ाया, बाद में फैसला वापस लिया

बजट के दिन सेक्टर विशेष के लिए जो घोषणाएं होती हैं उनका सेक्टर विशेष की कंपनियों के शेयरों पर असर पड़ता है। मोदी सरकार के पिछले 6 पूर्ण बजटों की बात करें तो बजट के दिन 4 बार शेयर बाजार नुकसान में रहा। पिछले साल 5 जुलाई को बजट पेश किया गया था। उस दिन सेंसेक्स 1% और निफ्टी 1.14% नुकसान में रहा था। पिछले बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सुपर रिच पर सरचार्ज बढ़ाने का ऐलान किया था। विदेशी निवेशकों को भी इसके दायरे में माना गया। इससे बाजार में गिरावट बढ़ गई थी। हालांकि, सरकार ने कुछ दिनों बाद सरचार्ज बढ़ोतरी का फैसला वापस ले लिया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad