Advertisement

गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार, 2,713 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी 9,199 के नीचे

भारतीय शेयर बाजर में शुक्रवार की तेजी के बाद कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स में...
गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार, 2,713 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी 9,199 के नीचे

भारतीय शेयर बाजर में शुक्रवार की तेजी के बाद कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स में शुरू से लेकर कारोबार के अंत तक गिरावट देखने को मिली। कारोबार का अंत 2,713 अंकों की गिरावट के साथ हुआ।  30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 2,713.41 (7.96%) अंकों की गिरावट के साथ 31,390.07 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, 50 शेयरों वाला सूचकांक 756.10 (7.60%) अंकों की गिरावट के साथ 9,199.10 के स्तर पर बंद हुआ।

बाजार बंद होने से पहले बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 2,765.07 (8.11%) अंकों की गिरावट के साथ 31,338.41 के स्तर पर कारोबार करते नजर आया। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 774.10  7.78% अंकों की गिरावट के साथ 9,181.10 के स्तर पर कारोबार करते दिखाई दिया।  

इससे पहले बाजार के खुलते ही सुबह 9:30 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1978.31 अंक यानी 5.80 फीसदी की ढलान के साथ 32,125.17 के स्तर पर पहुंच गया था और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 522.75 अंक यानी 5.25 फीसदी की गिरावट के साथ 9432.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,851 अंक की ढलान के साथ 32,252.48 के स्तर पर खुला था। निफ्टी 524.85 अंक की गिरावट के साथ 9,430.35 के स्तर पर खुला था। शुक्रवार को सुबह लोअर सर्किट लगने के कारण बाजार के खुलते ही ट्रेडिंग रोकनी पड़ी थी। लेकिन बाद में एक दिन में सेंसेक्स ने 4,715 अंकों की रिकवरी की थी। अमेरिकी फेडरल बैंक ने ब्याज दरों में कटौती कर इसे जीरो पर ला दिया है। इसका असर बाजार पर देखने को मिलेगा। 

सुबह साढ़े बजे बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 1,568.98 (4.60%) अंकों की गिरावट के साथ 32,534.50 के स्तर पर कारोबार करते दिखा। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 430.75 (4.33%) अंकों की गिरावट के साथ 9,524.45 के स्तर पर कारोबार करते नजर आया।  

यूएस फेडरल बैंक ने घटाई ब्याज दर

कोरोना वायरस के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए दुनियाभर के केंद्रीय बैंक आगे आ रहे हैं। यूएस फेडरल रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कटौती की है। इसके तहत अब बैंक 0 से 0.25 की ब्याज दर पर कर्ज उपलब्ध कराएगा। न्यूजीलैंड के केंद्रीय बैंक ने भी आपातकालीन बैठक के बाद ब्याज दरों में 75 आधार अंकों की कटौती की है।

इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के केंद्रीय बैंक ने 27 अरब डॉलर के राहत पैकेज की घोषणा की थी। इसके तहत यूएई के बैंकों को सपोर्ट किया जाएगा और विभिन्न नियामकीय सीमाओं में ढील दी जाएगी। वहीं सऊदी अरब ने अलग से 13 अरब डॉलर की राहत पैकेज की घोषणा की है। इसके बावजूद आज बाजार में गिरावट देखी जा रही है।

सेंसेक्स के इन शेयरों दिखी सबसे ज्यादा गिरावट

सेंसेक्स के जिन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है उनमें इंडसइंड बैंक, एचडीेफसी, आईसीआईसीआई बैं और ऐक्सिस बैंक प्रमुख हैं। वहीं निफ्टी पर जेएसडब्ल्यू स्टील, वेदांता, हिंडाल्को आदि गिरने वालों में टॉप पर हैं। वहीं रिवाइवल की खुशी में यस बैंक के शेयरों में 30 पर्सेंट तक की तेजी दिखी।

रुपया फिर टूट, डॉलर के मुकाबले 32 पैसे कमजोर खुला

डॉलर के मुकाबले रुपया आज सोमवार यानी 16 मार्च 2020 को कमजोरी के साथ खुला। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे की कमजोरी के साथ 74.06 रुपये के स्तर पर खुला। वहीं, शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 51 पैसे की मजबूती के साथ 73.74 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।

शुक्रवार को शेयर बाजार में था भारी उतार-चढ़ाव

शेयर बाजार में शुक्रवार को भारी उतार-चढ़ाव का माहौल रहा था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स बाजार खुलते ही 2,534 अंक तक गिर गया था। ओपनिंग के 12 मिनट बाद ही लोअर सर्किट लगने के कारण ट्रेडिंग रोकनी पड़ी थी। दोबारा ट्रेडिंग शुरू होते ही सेंसेक्स 3600 अंक तक गिरा। बाद में यूएस फ्यूचर्स और सेबी के आश्वासन के बाद रिकवरी शुरू हुई। इतनी बड़ी गिरावट के बाद सेंसेक्स में 1700 अंकों तक की तेजी देखने मिली थी। यह सेंसेक्स के इतिहास की सबसे बड़ी इंट्राडे रिकवरी है। दिनभर के कारोबार में 5400 अंकों का उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। यह भी एक दिन में सेंसेक्स में सबसे ज्यादा उतार-चढ़ाव है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1325.34 अंक ऊपर चढ़कर 34,103.48 पॉइंट पर बंद हुआ था।

पिछले सोमवार था बाजार का ऐसा हाल

पिछले हफ्ते से बाजार में गिरावट का दौर शुरू है। पिछले सोमवार को सेंसेक्स 1942 अंक टूटकर 35,634.95 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 538 अंक लुढ़ककर 10,415.50 के स्तर पर क्लोज हुआ था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad