Advertisement

शेयर बाजारों में तेजी का दौर, सेंसेक्स 986.11 अंकों की बढ़त के साथ बंद

आरबीआइ और सरकार से राहत पैकेज की उम्मीद बनने के कारण निवेशकों में खासा उत्साह देखने को मिला और...
शेयर बाजारों में तेजी का दौर,  सेंसेक्स 986.11 अंकों की बढ़त के साथ बंद

आरबीआइ और सरकार से राहत पैकेज की उम्मीद बनने के कारण निवेशकों में खासा उत्साह देखने को मिला और सेंसेक्स 986.11 अंक बढ़कर 31,588.72 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 273.93 अंक की तेजी के साथ 9266.75 बंद हुआ। शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ खुले थे। बीएसई सेंसेक्स 1100 अंक की तेजी के साथ खुला। कई बड़ी कंपनियों के शेयरों में अच्छी देखने को मिल रही है।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में भारी गिरावट आने और अन्य वित्तीय बाजारों में भारी उथल-पुथल के कारण निवेशकों को उम्मीद है कि आरबीआइ कुछ उपाय कर सकता है। आरबीआइ गवर्नर शक्तिकांत दास जल्दी ही इस तरह की घोषणाएं कर सकते हैं। बीएसई सेंसेक्स 31,711.70 का उच्च स्तर छूने के बाद 31,639.35 पर कारोबार कर रहा है। इसमें 1036.74 अंक यानी 3.39 फीसदी की तेजी दिखाई दे रही है। इसी तरह एनएसई निफ्टी 291 अंक यानी 3.24 फीसदी बढ़कर 9,283.80 पर दर्ज किया गया।

सेंसेक्स पैक में सबसे ज्यादा सात फीसदी तेजी टीएसएस में दिखाई दी। हालांकि मार्च तिमाही में कंपनी का सॉफ्टवेयर निर्यात थोड़ा घट गया। हालांकि कंपनी का राजस्व बढ़ गया। इसके अलावा एक्सिस बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड और इंडसइंड बैंक में भी तेजी रही।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad