दिनभर के उतार-चढ़ाव के कारोबार के बाद भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। कारोबार के अंत में निफ्टी 14.90 (0.14%) अंक बढ़कर 10900 का स्तर पार करने में कामयाब रहा और 10,905.20 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 52.79 (0.15%) अंक मजबूत होकर 36,374.08 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार में फार्मा और पीएसयू बैंक शेयरों में तेज बिकवाली रही। वहीं, आईटी, ऑटो और रियल्टी में तेजी रही। कारोबार में सनफार्मा में करीब 7 फीसदी गिरावट रही। वहीं, नतीजों के पहले आरआईएल पर भी दबाव रहा। यस बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और एचयूएल जैसे बड़े शेयरों में गिरावट रही। हालांकि एक्सिस बैंक, एसचीएल टेक और टीसीएस में करीब 2 फीसदी तक तेजी रही।
इससे पहले शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स की बढ़त 100 अंकों तक पहुंच गई तो वहीं निफ्टी में 40 अंकों की तेजी दर्ज की गई।थोड़ी ही देर बाद बॉम्बे स्टॉक एक्चेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 101.08 अंकों (0.28%) की मजबूती के साथ 36,422.37 के स्तर पर कारोबार किया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 26.60 (0.24%) अंकों की बढ़त के साथ 10,916.90 के स्तर पर कारोबार किया।
जानें किन शेयरों में रही तेजी और किनमें गिरावट
शुरुआती कारोबार में जिन शेयरों में तेजी देखी गई महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस, मारुति, ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, वेदांता, टीसीएस, हीरो मोटोकॉर्प और टाटा स्टील हैं। वहीं, जिन शेयरों में गिरावट का रुख रहा उनमें कोटक बैंक, एलएंडटी, एनटीपीसी, बजाज ऑटो, सनफार्मा, आईटीसी, इन्फोसिस और बजाज फाइनेंस हैं।
बुधवार के कारोबार के दौरान यस बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीबैंक, ओएनजीसी, एसबीआईएन और एक्सिस बैंक के शेयरों में तेजी रही। जबकि टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, कोल इंडिया, बजाज ऑटो, मारुति, एचडीएफसी, कोटक बैंक और आईटीसी के शेयर में गिरावट देखने को मिली।
बुधवार को ऐसा रहा कारोबार
इससे पहले बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर रहा और कारोबार के अंत में शेयर बाजार में मामूली बढ़त देखी गई। सेंसेक्स 36,321 के स्तर पर जबकि निफ्टी 3.50 अंक की तेजी के साथ 10,890 पर बंद हुआ।
रुपये का ऐसा रहा हाल
गुरुवार को रुपये में मजबूती का रुख देखने को मिला है। डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की बढ़त के साथ 71.15 के स्तर पर खुला। इससे पहले बुधवार को रुपये में कमजोरी देखने को मिली थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे लुढ़क कर 71.24 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, मंगलवार को रुपया 13 पैसे कमजोर होकर 71.05 रुपये के स्तर पर रहा। रुपये का यह स्तर बीते एक महीने का निम्नतम है।