कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 245.81 अंकों की तेजी के साथ 36,024.88 पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी 73.15 अंकों के उछाल के साथ 10,810.75 पर खुला।
फिलहाल, सेंसेक्स 142.93 अंकों (0.40%) की बढ़ोतरी के साथ 35,922.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 49.05 अंकों (0.46%) की उछाल के साथ 10,788.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 26 कंपनियों में लिवाली, तो पांच कंपनियों में बिकवाली देखी गई। वहीं, एनएसई पर 41 कंपनियां हरे निशान पर, तो नौ कंपनियां लाल निशान पर कारोबार कर रहीं।
इस सप्ताह ऐसी रही चाल
इससे पहले बुधवार को प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 629 अंक की मजबूती के साथ 35779 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 188 अंक उछलकर 10737 के स्तर पर रहा। जबकि मंगलवार को सेंसेक्स 190 अंकों की बढ़त के साथ 35,150 के स्तर पर बंद हुआ तो निफ्टी करीब 61 अंक बढ़कर 10,550 के स्तर पर आ गया।
हालांकि सोमवार को सेंसेक्स 713.53 अंक यानी 2 फीसदी टूटकर 34,959.72 के स्तर पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 205.25 अंक यानी 1.92 फीसदी टूटकर क्रमशः 10,488.45 के स्तर पर रहा।
रुपये का ये रहा हाल
रुपये में भी मजबूती के साथ कारोबार शुरु हुआ है। डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे बढ़कर 71.71 के स्तर पर खुला। वहीं, रुपये में बुधवार को कमजोरी देखने को मिली थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे टूटकर 72.01 के स्तर पर बंद हुआ था।