Advertisement

एग्जिट पोल के नतीजों से शेयर बाजार में उछाल

चुनाव बाद सर्वेक्षणों (एग्जिट पोल) में गुजरात और हिमाचल में भाजपा सरकार बनने की संभावनाओं का असर...
एग्जिट पोल के नतीजों से शेयर बाजार में उछाल

चुनाव बाद सर्वेक्षणों (एग्जिट पोल) में गुजरात और हिमाचल में भाजपा सरकार बनने की संभावनाओं का असर शुक्रवार की सुबह शेयर बाजार पर भी दिखा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में उछाल देखने को मिला। बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 358.11 अंक यानी 1.07 प्र‌तिशत उछलकर 33,605.11 अंक पर खुला।

पिछले सत्र के कारोबार में इसमें 193.66 अंक की बढ़त देखी गई थी। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित निफ्टी भी 110.20 अंक यानी 1.07 प्र‌तिशत की मजबूती के साथ 10,362.30 अंक पर खुला। एग्जिट पोल में भाजपा की जीत दिखने का असर मुद्रा बाजार पर भी पड़ा है। शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज 23 पैसे मजबूत होकर 64.11 पर खुला।

शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में यूनिटेक, इंडियन बैंक, टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, जेट एयरवेज, लिबर्टी शूज, खादिम, इंडियन टिरेन, वीआइपी क्लोदिंग, सुपर हाउस लेदर्स, एचडीएफसी बैंक, पीएनबी, पटेल इंजीनियरिंग, गोदरेज, अरविंद, क्वेस कॉर्प, डॉनियर इंडस्ट्रीज, सेंचुरी प्लाइ आदि कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई। बाद के कुछ घंटों में सेंसेक्स 33,516.21 और निफ्टी 10,342.55 पर स्थिर हो गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad