Advertisement

लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स ने छुआ 36,858 का आंकड़ा

कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन भी शेयर बाजार ने रिकॉर्ड स्तर पर शुरुआत के साथ बंद भी रिकॉर्ड पर हुआ।...
लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स ने छुआ 36,858 का आंकड़ा

कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन भी शेयर बाजार ने रिकॉर्ड स्तर पर शुरुआत के साथ बंद भी रिकॉर्ड पर हुआ। बुधवार को लगातार तीसरे दिन भारतीय शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ।

सेंसेक्स 33 अंक चढ़कर 36858 अंक पर बंद हुआ जबिक हालांकि, निफ्टी 11150 के स्तर पर सपाट बंद हुआ। वहीं, बुधवार सुबह सेंसेक्स ने 36880 का आंकड़ा पार करते हुए कारोबार की शुरूआत की। 

बुधवार को शेयर बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स ने 63.66 अं‍कों की छलांग के साथ 36,888.76 के स्तर पर कारोबार की शुरूआत की। वहीं, निफ्टी ने 1.75 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 11,132.55 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की।

वहीं, मंगलवार की बात करें तो शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर शुरुआत करने के बाद बंद भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर हुआ।

मंगलवार को सेंसेक्स 106.50 अंक बढ़कर 36,825.10 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने में कामयाब हुआ। वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 49.55 अंकों की बढ़त के साथ 11,134.30 के स्तर पर बंद हुआ।ो

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad