बुधवार को शुरुआती कारोबार से लेकर अंत तक भारतीय शेयर बाजार में मजबूती का दौर बरकरार रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स ने 2.96 अंकों (0.0082%) की मामूली बढ़त के साथ 36,321.29 के स्तर पर कारोबार बंद किया। वहीं, निफ्टी ने 3.50 अंकों (0.032%) की मजबूती के साथ 10,890.30 के स्तर पर कारोबर खत्म किया।
इससे पहले शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 122.14 अंकों की उछाल के साथ 36,440.47 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का सेवंदी सूचकांक निफ्टी 33.75 अंकों की तेजी के साथ 10,920.55 के स्तर पर खुले। मंगलवार को मार्केट में अच्छी बढ़त देखी गई थी।
बैंकिंग शेयरों का ये है हाल
बैंकिग शेयरों में आज हल्की खरीदारी है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 27449.50 के स्तर पर नजर आ रहा है। आज के कारोबार में मेटल, पीएसयू बैंक, ऑटो और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.25 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.46 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 1 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
हालांकि कारोबार के इस दौरान एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 0.36 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.11 फीसदी की कमजोरी दिख रही है।
इन शेयरों में दिखी तेजी और गिरावट
सेंसेक्स के जो शेयर मजबूत हुए उनमें ऐक्सिस बैंक (1.26%), यस बैंक (0.94%) वीईडीएल (1.23%), रिलायंस (1.16%), एनटीपीसी (0.82%), आईसीआईसीआई बैंक (0.93%), टाटा स्टील (0.59%), मारुति (0.03%), बजाज फाइनैंस (0.26%), बजाज ऑटो (0.02%) और पावरग्रिड (0.65%) शामिल रहे। वहीं, निफ्टी पर एक्सिस बैंक के शेयर 1.11%, आईसीआईसीआई बैंक के 0.91%, एनटीपीसी 1.13%, एसबीआई एन के 0.98%, रिलायंस के 1.13%, जी एंटरटेनमेंट के 3.11%, एशियन पेंट्स और वीईडीएल 1.16% तक मजबूत हो गए। सेंसेक्स पर एचडीएफसी बैंक 0.04% और बजाज ऑटो 0.08% जबकि निफ्टी यूपीएल 1.26% तक कमजोर हो गए।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी
शेयरों के साथ ही आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 15252.88 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 14702.56 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में ऑयल एंड गैस शेयरों में भी अच्छी तेजी है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स आज 0.78 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।
इससे पहले ये था बाजार का हाल
बता दें कि इससे पहले, सोमवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुलने के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ था। वहीं, मंगलवार को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था।