बजट पेश होने के बाद शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है। सोमवार को घरेलू शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ ओपन हुआ। खुलते ही बाजार सेंसेक्स 545 अंकों तक टूट गया। वहीं निफ्टी 173 अंक फिसल गया।
फिलहाल (10:30) सेंसेक्स 347.88 अंक की गिरावट के साथ 34,718.87 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 100.65 अंक नीचे गिरकर 10,659.95 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है।
जानकारो का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिकवाली के दबाव और बजट को लेकर शेयर बाजारों में निराशा का माहौल है।