मुंबई। बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में आज 630 अंक की जोरदार गिरावट आई। सेंसेक्स में कमजोरी के इस रुख के बीच निवेशकों की पूंजी दो लाख करोड़ रुपये घट गई है। इस गिरावट के पीछे जीएसटी जैसे अहम विधेयकों के संसद में अटकने और भूमि सुधार में देरी को बड़ी वजह माना जा रहा है। हालांकि, शेयर बाजार में गिरावट के बीच निवेशक फिर सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की ओर देख रहे हैं। मुंबई में सोना स्टैंडर्ड 250 रपये बढ़कर 27,295 रपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। दिल्ली में यह 27,250 रपये प्रति दस ग्राम रहा।
शेयर बाजार में आई गिरावट के चलते बंबई शेयर बाजार की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,04,724.62 करोड़ रुपये घटकर 99,05,243 करोड़ रुपये रह गया है। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 629.82 अंक या 2.29 प्रतिशत टूटकर 26,877.48 अंक पर आ गया। इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 908.19 अंक चढ़ा था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 28 में नुकसान रहा है। सिर्फ डाॅक्टर रेड्डीज लैब व हीरो मोटोकार्प के शेयराें में लाभ रहा। बीएसई में 1,962 शेयरों में नुकसान रहा, जबकि 746 लाभ में रहे हैं।
रुपया भी कमजोर
आज रुपया भी कमजोर पड़कर 64 प्रति डालर से नीचे चला गया। जबकि पिछले दो दिनों से रुपये में तेजी का रुख था। मुद्रास्फीति और आईआईपी आंकड़ों से पहले आयातकों और कुछ बैंकों की ताजा डाॅलर मांग के कारण रुपया 32 पैसे की गिरावट के साथ 64.17 रपये प्रति डाॅलर पर बंद हुआ। अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 64.10 रपये प्रति डाॅलर पर कमजोर खुला और 64.10 से 64.26 रपये प्रति डाॅलर के दायरे में घूमने के बाद अंत में 32 पैसे की गिरावट दर्शाता 64.17 रपये प्रति डाॅलर पर बंद हुआ। पौंड और यूरो के मुकाबले रपये में गिरावट आई जबकि जापानी येन के मुकाबले इसमें सुधार आया।