Advertisement

अदाणी के खिलाफ जांच के कारण ट्रंप के सामने खड़े नहीं हो पा रहे प्रधानमंत्री: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिकी...
अदाणी के खिलाफ जांच के कारण ट्रंप के सामने खड़े नहीं हो पा रहे प्रधानमंत्री: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने खड़े नहीं हो पा रहे हैं क्योंकि उद्योगपति गौतम अदाणी के खिलाफ अमेरिका में जांच हो रही है।

अदाणी ने अपने समूह और खुद के खिलाफ पूर्व में लगाए गए अनियमितता से अभी आरोपों को खारिज किया है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भारत के लोग, कृपया समझें। बार-बार की धमकियों के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्रपति ट्रंप के सामने खड़े नहीं हो पाने का कारण अदाणी के खिलाफ चल रही अमेरिकी जांच है।’’ उन्होंने दावा किया कि मोदी, ‘‘डबल ए’’ और रूसी तेल सौदों के बीच वित्तीय संबंधों के उजागर होने का भी खतरा है।

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के हाथ बंधे हुए हैं। कांग्रेस नेता अंबानी और अदाणी को कई बार ‘‘डबल ए’’ कहकर संबोधित करते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad