शेयर बाजार ने सोमवार को भले ही धूम मचाया हो लेकिन इकोनॉमिक सर्वे के आने के बाद मंगलवार को यहां थोड़ी सुस्ती दिखी है।
इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। आज सुबह निफ्टी जहां 10 अंक गिरकर 11,121 के स्तर पर खुला है। वहीं, सेंसेक्स भी 6 अंक कमजोर हुआ।
फिलहाल (12:45) सेंसेक्स 217.07 अंकों की गिरावट के साथ 36,066.18 पर और निफ्टी 78.50 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।