स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार को पिछले तीन कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 1,089 अंक चढ़ गया, जबकि एनएसई के निफ्टी में 374 अंक की बढ़त रही। एशिया और यूरोप के बाजारों में मजबूती के बीच निचले स्तर पर चौतरफा लिवाली से बाजार बढ़त में रहा।
अमेरिका के जवाबी शुल्क को लेकर चिंता के बीच सेंसेक्स सोमवार को 2,226.79 अंक यानी 2.95 प्रतिशत लुढ़क गया था जबकि निफ्टी में 742.85 अंक यानी 3.24 प्रतिशत की गिरावट आई थी। यह पिछले 10 महीने में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट थी।
मेहता इक्विटीज लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशांत तापसे ने कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख से स्थानीय मानक सूचकांकों में अच्छी तेजी आई। अमेरिकी शुल्क को लेकर चिंता कुछ हद तक इस बात से दूर हुई है कि ज्यादातर देश चुनौतियों से पार पाने के लिए उपाय तलाशेंगे। भारत की अर्थव्यवस्था खपत आधारित है, ऐसे में अमेरिकी शुल्क का अन्य देशों की तुलना में भारत की अर्थव्यवस्था पर खास असर नहीं होगा।’’
पावर ग्रिड को छोड़कर सेंसेक्स में शामिल सभी कंपनियों के शेयर बढ़त में रहे। टाइटन, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स और जोमैटो में सबसे ज्यादा तेजी रही।
दुनिया के अन्य बाजारों में भी सोमवार की गिरावट के बाद तेजी देखने को मिली।
एशिया के बाजारों में जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी सकारात्मक दायरे में रहे। निक्की 225 में छह प्रतिशत की तेजी आई।
यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख था। अमेरिकी बाजारों में ज्यादातर में सोमवार को गिरावट रही थी।
छोटी कंपनियों से जुड़ा बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 2.18 प्रतिशत उछला जबकि मझोली कंपनियों का मिडकैप 1.87 प्रतिशत की बढ़त में रहा।
बीएसई में 3,093 शेयर लाभ में रहे, जबकि 871 में गिरावट रही। वहीं 119 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
जियोजीत इनवेस्टमेंट्स लि. के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘कई देशों के अमेरिका के साथ द्विपक्षीय समझौते को लेकर रुचि के बीच वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख के साथ घरेलू बाजार में तेजी लौटी।’’
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 9,040.01 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 12,122.45 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 64.35 डॉलर प्रति बैरल रहा।