Advertisement

बजरंगी से मिलने को बैचेन पीके

तीनों खान बंधुओं को लेकर चाहे जितनी भी अफवाहें उड़ें लेकिन एक बात तो तय है कि वे तीनों कभी-कभी एक-दूसरे की तारीफ भी कर दिया करते हैं। इस बार आमिर खान ने कहा है कि वह बजरंगी भाईजान देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।
बजरंगी से मिलने को बैचेन पीके

सुपरस्टार आमिर खान अपने दोस्त सलमान खान की आगामी फिल्म बजरंगी भाईजान को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वैसे तो दोनों सालों से किसी फिल्म में साथ में नहीं आए हैं लेकिन दोनों को ही लगता है कि सामने वाला खान अच्छा कलाकार है।

 

वैसे आमिर और सलमान ने सन 1994 में शानदार कॉमेडी फिल्म अंदाज अपना-अपना में सलमान के साथ किया था। आमिर ने ट्विटर पर लिखा, ‘बजरंगी भाईजान को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।’ आम तौर पर आमिर ट्विटर पर कम ही नजर आते हैं। इससे पहले आमिर बजरंगी की पहली झलक भी ट्वीटर पर साझा कर चुके हैं। अंदाज अपना-अपना में साथ काम करने के बाद दोनों के बीच दोस्ती है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad