Advertisement
Home सिनेमा बॉलीवुड अभिनेता अमजद खान के जीवन से जुड़ा रोचक प्रसंग

अभिनेता अमजद खान के जीवन से जुड़ा रोचक प्रसंग

मनीष पाण्डेय - MAR 14 , 2023
अभिनेता अमजद खान के जीवन से जुड़ा रोचक प्रसंग
अभिनेता अमजद खान के जीवन से जुड़ा रोचक प्रसंग
मनीष पाण्डेय

अभिनेता अमजद खान को फ़िल्म शोले में गब्बर के रोल के लिए कास्ट किया गया था। वह कास्ट होने वाले आखिरी कलाकार थे। उनसे पहले कई लोगों ने गब्बर का किरदार करना चाहा था।जब शूटिंग शुरू हुई तो अमजद खान को मुंबई से बैंगलौर पहुँचना था।वह फ्लाइट लेकर बैंगलौर के निकले।अभी फ्लाइट ने उड़ान भरी ही थी कि पता चला विमान के हाइड्रोलिक इंजन में कुछ तकनीकी खराबी आ गयी है।

 

सभी यात्रियों की जान हलक में अटक गयी।इसके बाद किसी तरह विमान को रास्ते में ही किसी एअरपोर्ट पर उतार लिया गया।कुछ चार-पांच घंटो के बाद विमान की तकनीकी खराबी ठीक कर ली गई।लेकिन यात्रियों ने इसमें यात्रा करने से मना कर दिया।अमजद खान को किसी भी तरह बैंगलौर पहुँचना था।अब उनके सामने दो रास्ते थे।या तो वो वह बैंगलौर न जाएँ और इस तरह रोल डैनी डेन्जोंगपा को मिल जाता,या दस साल के बाद मिले इस सुनहरे मौके को भुनाने के लिए इसी विमान में यात्रा करते हुए बैंगलौर जाएँ।अमजद खान ने विमान में यात्रा का फैसला किया।डर के आगे जीत है,ये बात अमजद खान ने साबित की। गब्बर सिंह के रोल ने उन्हें अमर कर दिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से

Advertisement
Advertisement