जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता जितेन्द्र पर एक महिला के साथ यौन दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है। हिमाचल प्रदेश के डीजीपी को लिखी गई शिकायत में महिला ने यह दावा किया है। आरोप लगाने वाली महिला ने खुद को जितेन्द्र की बहन (ममेरी) बताया है। यह मामला 1971 का बताया जा रहा है।
Veteran Bollywood actor Jeetendra(Ravi Kapoor) accused of sexually harassing his cousin in January 1971. The complaint has been filed with Himachal Pradesh's Director General of Police. (file pic) pic.twitter.com/9u7LGcMRcb
— ANI (@ANI) February 8, 2018
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना जब हुई तब पीड़ित 18 साल की थी और जितेंद्र 28 साल के थे। पीड़िता के मुताबिक जितेंद्र ने उनके लिए नई दिल्ली से शिमला आने की व्यवस्था की थी ताकि वह उस सेट पर आ सके जहां वह एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। रात में शिमला पहुंचने पर जितेंद्र नशे की हालत में उसके कमरे तक पहुंचे और उसका यौन उत्पीड़न किया।