Advertisement

असिन ने माइक्रोमैक्स के संस्‍थापक राहुल शर्मा से शादी की

बाॅलीवुड अदाकारा असिन थोट्टूमकल ने माइक्रोमैक्स के सह संस्थापक राहुल शर्मा से शादी कर ली है। नई दिल्‍ली में आज पहले दोनों ने ईसाई रीति और फिर हिन्दू रीति रिवाजों से शादी की। विवाह समारोह दिल्‍ली के एक रिजॉर्ट में हुआ।
असिन ने माइक्रोमैक्स के संस्‍थापक राहुल शर्मा से शादी की

कैथलिक रीति में दोनों ने शादी सुबह करीब 11 बजे शादी की। इस दौरान गजनी समेत कई फिल्म की मशहूर 30 वर्षीय अदाकारा एक सफेद गाउन पहने हुए थीं जबकि राहुल ने एक काला सूट पहना था। इस मौके पर असिन और राहुल के करीबी दोस्त सुपरस्टार अक्षय कुमार भी मौजूद थे।

राहुल के एक करीबी रिश्तेदार ने बताया, यह एक सुंदर शादी थी। हर कोई शानदार नजर आ रहा था। अक्षय मौजूद थे। यह असिन का विचार था कि शादी कैथोलिक रस्मों रिवाज से हो। हम सब बहुत खुश हैं। दिल्ली के म्यूजिक ग्रुप इलोहीम वर्शीप बैंड ने शादी में संगीत बजाया। बैंड के एक सदस्य ने बताया, शादी में सब कुछ अच्छा रहा। हमने दो तीन धुनें बजाईं।

शाम में हिन्दू रीति रिवाजों से शादी हुई जिसमें उत्तर भारतीय विवाह समारोहों जैसे जय माला और फेरे की रस्में हुईं। राहुल अपनी बारात में एक खुली कार में बैठकर आए। दोनों ही समारोह निजी रखे गए थे और होटल के प्रवेश द्वार पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

कल राहुल के फाॅर्महाउस पर मिलन समारोह होने की संभावना है। नवविवाहित दंपति बाद में मुंबई में एक प्रीतिभोज भी देगा।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad