राष्ट्रपति ने यह भाषण 63 वें राष्ट्रीय फिल्म समारोह के दौरान दिया था। अमिताभ को शूजित सरकार की फिल्म पीकू में उनके शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रपति ने बिग बी को जीवित किंवदंति कहकर संबोधित किया था।
73 वर्षीय अमिताभ ने ट्वीट किया, राष्ट्रीय पुरस्कार में शिरकत कर दिल्ली से वापस लौट आया हूं। भारत के राष्ट्रपति के भाषण में अपना नाम सुन काफी भावुक और अभिभूत हूं। इस खास मौके पर अमिताभ के साथ पूरा परिवार फिल्म समारोह में शिरकत करने दिल्ली पहुंचा था।
राष्ट्रपति के भाषण में अपना नाम सुन भावुक हुए बिग बी
महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि वह उस समय काफी भावुक हो गए थे जब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपने भाषण में उनका जिक्र किया।
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप
गूगल प्ले स्टोर या
एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement