Advertisement

कमाई के लिहाज से रेड का जलवा बरकरार

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की क्राइम थ्रिलर फिल्म रेड’ अभी तक दर्शकों को लगातार लुभाने में सफल हो रही...
कमाई के लिहाज से रेड का जलवा बरकरार

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की क्राइम थ्रिलर फिल्म रेड’ अभी तक दर्शकों को लगातार लुभाने में सफल हो रही है। यह फिल्म 2018 में कमाई के लिहाज से दूसरी बड़ी फिल्म बन गई है।

रेड ने पहले हफ्ते के कलेक्शन में अक्षय कुमार और राधिका आप्टे जैसे कलाकारों वाली फिल्म पैड मैन (62.87) करोड़ रुपये और हल्के-फुल्के जॉनर वाली फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी (45.94) करोड़ रुपये को पछाड़ दिया।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि बॉक्स ऑफिस के गणित को देखें तो  यह फिल्म शुक्रवार को    10.4 करोड़ रुपये, शनिवार को 13.86 करोड़ रुपये, सोमवार को 6.26 करोड़ रुपये, मंगलवार को 5.76 करोड़ रुपये, बुधवार को 4.66 करोड़ रुपये और गुरुवार को 4.66 करोड़ रुपये का कलेक्‍श्‍ान कर कुल 63.05 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।


रेड सत्य घटना पर आधारित है। उत्तर प्रदेश में हुई इनकम टैक्स की ऐसी ही एक रेड को इस फिल्म का आधार बनाया गया है। यह कहानी भारतीय राजस्व विभाग के 80 और 90 के दशक की कार्यशैली की याद दिलाती है। उम्मीद की जा रही है कि पद्मावत और सोनू के टीटू की स्वीटी के 100 करोड़ क्लब में यह एंट्री ले लेगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad