रोहित शेट्टी की दिलवाले में शाहरूख और काजोल की लाजवाब जोड़ी अभिनय कर रही है। यह जोड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ-कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम और माय नेम इज खान में दिख चुकी है। आखिरी बार यह जोड़ी सन 2010 में फिल्म माई नेम इज खान में दिखी थी।
पहले समझा जा रहा था कि अजय को काजोल का शाहरुख खान के साथ काम करना पसंद नहीं है। लेकिन अजय ने इन अफवाहों पर रोक लगाते हुए कहा, ‘ मैं बहुत खुश हूं कि वे एक साथ काम कर रहे हैं। मैं उन्हें परदे पर फिर से देखना चाहता हूं। वे अच्छे दोस्त हैं। लोग भी उन्हें देखने के लिए बेताब रहते हैं। काजोल इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित है।’
यह पूछे जाने पर कि क्या शाहरूख और काजोल परदे की सबसे बेहतरीन जोड़ी हैं। अजय ने कहा, ‘मैं नहीं जानता, मैंने इस बारे में कभी नहीं सोचा। मुझे लगता है कोई भी किरदारों के अनुसार बेहतर केमेस्ट्री से परदे पर अच्छा दिख सकता है।’