आलिया के सीधे कंधे में चोट है और फिर भी वह अपने प्रशंसकों को ट्विटर पर संदेश दर संदेश बता रही हैं कि चिंता की कोई बात नहीं वह जल्द ही ठीक हो जाएंगी। उन्हें ठीक होने में लगभग दो हफ्तों का समय लगेगा।
आलिया फिलहाल तमिलनाडु के कुन्नूर में अपनी अगली फिल्म 'कपूर एंड संस' की शूटिंग कर रही हैं। आलिया ने ट्विटर पर कहा, 'आपकी दुआओं के लिए शुक्रिया। कंधे की चोट अभी ताजा है। चिंता की बात नहीं है, मैं दो हफ्तों में बिलकुल ठीक हो जाउंगी। तब तक लेफ्टी बनने का वक्त है।' आलिया 'कपूर एंड संस' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी।