Advertisement

ननमुन आलिया

आलिया भट्ट भारत के राष्ट्रपति को नहीं जानती यह तो सभी को पता है लेकिन वह कोई अच्छा डांस कर रहा है या कोई बढ़िया गा रहा है यह बताने में भी डरती हैं। एक कार्यक्रम में आलिया ने कहा कि वह छोटी हैं सो किसी भी डांस या गाने के शो में जज बनने के बारे में अभी सोच नहीं सकती हैं।
ननमुन आलिया

चुटकुलों की दुनिया में संता-बंता के साथ आलिया भट्ट भी आजकल निशाने पर रहने लगी हैं। हाल ही में वायाकॉम 18 के अंग्रेजी चैनल कलर्स इनफिनिटी के मौके पर आलिया से जब पूछा गया कि वह किसी रियलिटी शो में जज बनना पसंद करेंगी तो आलिया का जवाब था, ‘यह सब करने के लिए अभी मैं बहुत छोटी हूं।’ आलिया ने कहा कि जब वक्त आएगा तो वह यह काम भी करेंगी। शायद तब जब वह फिल्में नहीं कर रही होंगी। यानी आलिया का यह भी कहना है कि जो भी लोग कार्यक्रम में जज बन कर आ रहे हैं उनके पास फिल्में नहीं हैं!

 

खैर आलिया को बिग बॉस की तरह रियलिटी शो ज्याद पसंद हैं। तो नए चैनल कलर्स इनफिनिटी के लिए यदि ऐसा कोई शो करना पड़ा तो उन्हें यह करना पसंद होगा। हालांकि अभी उनके पास फिल्मों के ही इतने प्रस्ताव हैं कि वह टीवी पर आने के बारे नहीं सोच रही हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad