चुटकुलों की दुनिया में संता-बंता के साथ आलिया भट्ट भी आजकल निशाने पर रहने लगी हैं। हाल ही में वायाकॉम 18 के अंग्रेजी चैनल कलर्स इनफिनिटी के मौके पर आलिया से जब पूछा गया कि वह किसी रियलिटी शो में जज बनना पसंद करेंगी तो आलिया का जवाब था, ‘यह सब करने के लिए अभी मैं बहुत छोटी हूं।’ आलिया ने कहा कि जब वक्त आएगा तो वह यह काम भी करेंगी। शायद तब जब वह फिल्में नहीं कर रही होंगी। यानी आलिया का यह भी कहना है कि जो भी लोग कार्यक्रम में जज बन कर आ रहे हैं उनके पास फिल्में नहीं हैं!
खैर आलिया को बिग बॉस की तरह रियलिटी शो ज्याद पसंद हैं। तो नए चैनल कलर्स इनफिनिटी के लिए यदि ऐसा कोई शो करना पड़ा तो उन्हें यह करना पसंद होगा। हालांकि अभी उनके पास फिल्मों के ही इतने प्रस्ताव हैं कि वह टीवी पर आने के बारे नहीं सोच रही हैं।