पिछले दिनों जारी किया गया फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया, जिसके बाद सोमवार को मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना रिलीज किया। इस फिल्म में आमिर संगीतकार की भूमिका निभाते नजर आएंगे जो जायरा को म्यूजिक की शिक्षा देता है। म्यूजिक पर आधारित इस फिल्म की टैगलाइन है, 'ड्रीम देखना तो बेसिक होता है।
'मैं कौन हूं' गाना 16 साल की मेघना मिश्रा ने गाया है। इस गाने को संगीत अमित मिश्रा ने दिया है और कौसर मुनीर ने गाने के बोल लिखे हैं। फिल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है। इसी साल दीवाली पर रिलीज होने वाली यह फिल्म पहले अगस्त में रिलीज होने वाली थी, लेकिन शाहरूख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म से रिलीज डेट क्लैश हो रही थी जिस वजह से आमिर ने इसकी रिलीज दिवाली पर करने का फैसला लिया था।